fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli samachar: एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे चंदौली के तीन शिक्षक, बढ़ाया जिले का मान

चंदौली। जिले के परिषदीय विद्यालयों के तीन शिक्षकों को एडूलीडर्स 2022 अवार्ड (Aduleaders 2022 Award) से सम्मानित किया जाएगा। एडूलीडर्स यूपी की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी चार फरवरी को उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के आडिटोरियम में निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जनपद चंदौली से सचिन कुमार सिंह, पूजा यादव, संजय यादव सम्मानित होंगे।

कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। साथ ही शिक्षकांे को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का निर्देश दिया है। दरअसल एडूलीडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकांे का एक स्वतः स्फूर्त समूह है, जिसका नेतृत्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र करते हैं। एडूलीडर्स यूपी शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चांे के लर्निंग़ ऑउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से 150 शिक्षको को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है। यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने व्हाट्सएप समूहांे, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व निपुण भारत मिशन की दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल तथा शब्द संग्रह सन्देश प्रेषित करता है। एडूलीडर्स अवार्ड राज्य की राजधानी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद व अन्य गणमान्य अतिथियो द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!