
चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत चंदरखा गांव में सोमवार की दोपहर भोजन बनाने के दौरान कपड़े में आग लगने के चलते गंभीर रूप से झुलसी 30 वर्षीय विवाहिता की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पति ने थाने में पत्नी की मौत की लिखित सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी शांतेश्वर तिवारी की शादी 11 वर्ष पूर्व सिकटियां की रहने वाली गुड़िया के साथ हुई थी। शांतेश्वर खुद का आटो चलाते हैं। सोमवार की दोपहर शांतेश्वर आटो चलाने के बाद भोजन करने घर पहुंचे। पति के अनुसार गुड़िया भोजन बना रही थी। किसी तरह गुड़िया के कपड़े में आग लग गई और वह जलने लगी। चीख पुकार सुनकर शांतेश्वर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। शांतेश्वर का हाथ भी आंशिक रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसी गुड़िया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की भोर में गुड़िया की मौत हो गई। गुड़िया को 10 वर्ष का एक पुत्र है। थाना प्रभारी ने बताया कि पति की ओर से तहरीर मिली है। मायके पक्ष ने अभी तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच की जा रही है।