- 94 हजार के 30 रेलवे टिकट बरामद, आरपीएफ ने दलाल को पकड़ा काफी दिनों से अवैध तरीके से टिकटों की बुकिंग के काम में था संलिप्त आरपीएफ व सीआईबी टीम को अवैध टिकटों की बुकिंग की मिली थी सूचना
- 94 हजार के 30 रेलवे टिकट बरामद, आरपीएफ ने दलाल को पकड़ा
- काफी दिनों से अवैध तरीके से टिकटों की बुकिंग के काम में था संलिप्त
- आरपीएफ व सीआईबी टीम को अवैध टिकटों की बुकिंग की मिली थी सूचना
चंदौली। आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने अवैध रेलवे टिकटों के कारोबार में लिप्त आईआरसीटीसी एजेंट को गिरफ्तार किया। उसके पास से 94 हजार रुपये कीमत से अधिक के 30 टिकट बरामद किए गए। दलाल काफी दिनों से अवैध टिकटों की बुकिंग में संलिप्त था। आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने सूचना के आधार पर एजेंट को पकड़ा।
हाजीपुर जोन के आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जतिन बी राज के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल डीडीयू के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, प्रधान आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी संतोष कुमार पांडेय, आरक्षी दिलीप कुमार चौरसिया के साथ सभी आरपीएफ पोस्ट डीडीयू एवं सीआईबी टीम डीडीयू के उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त एक आईआरसीटीसी एजेंट को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया। गिरफ्तार एजेंट बृजेश कुमार गुप्ता 157, पटेल नगर, पीडीडीयू नगर का निवासी है। उसे कोर्ट में पेश किया गया।