fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवा ने गिराया पारा, दो दिन बारिश का अलर्ट, जानिये आगे के मौसम का हाल

रविवार को आंधी के साथ तेज बारिश के आसार, गिरेगा तापमान  मौसम विभाग ने नौ जिलों में बारिश का जारी किया है अलर्ट  मौसम शुष्क होने के बाद फिर बढ़ेगा तापमान, सताएगी गर्मी 

चंदौली, बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
  • रविवार को आंधी के साथ तेज बारिश के आसार, गिरेगा तापमान  मौसम विभाग ने नौ जिलों में बारिश का जारी किया है अलर्ट  मौसम शुष्क होने के बाद फिर बढ़ेगा तापमान, सताएगी गर्मी 
  • रविवार को आंधी के साथ तेज बारिश के आसार, गिरेगा तापमान 
  • मौसम विभाग ने नौ जिलों में बारिश का जारी किया है अलर्ट 
  • मौसम शुष्क होने के बाद फिर बढ़ेगा तापमान, सताएगी गर्मी 

 

चंदौली। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवा के चलते तापमान में इनदिनों थोड़ी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन मौसम शुष्क होने पर पारा फिर बढ़ेगा और भीषण गर्मी दोबारा लोगों को परेशान करेगी।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग में चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी है। यह असम तक विस्तारित हो गया है। इसके प्रभाव से निचले क्षोभमंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पुरवा हवाओं तथा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने चंदौली समेत आसपास के जिलों में 13 व 14 मई को तेज बारिश का अलर्ट किया है। तेज झोंकेदार हवा के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि मौसम शुष्क होने के बाद तीखी धूप और गर्म हवा का दौर जारी हो सकता है। एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी।

Back to top button