- नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने खरीदा फार्म, दो दिन और होगा नामांकन 11 व 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के चलते ठप रहेगी नामांकन की प्रक्रिया 15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 मई को होगी नामांकन वापसी अंतिम चरण में एक जून को चंदौली में होगी वोटिंग, चार को वोटों की गिनती
- नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने खरीदा फार्म, दो दिन और होगा नामांकन
- 11 व 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के चलते ठप रहेगी नामांकन की प्रक्रिया
- 15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 मई को होगी नामांकन वापसी
- अंतिम चरण में एक जून को चंदौली में होगी वोटिंग, चार को वोटों की गिनती
चंदौली। नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को चंदौली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय व सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह समेत नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। 11 व 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन की प्रक्रिया ठप रहेगी। वहीं 13 व 14 मई को नामांकन होगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को नामांकन वापसी होगी। बीजेपी व सपा प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से मुख्यालय पर गहमागहमी रही।
जनता राज पार्टी से लक्ष्मी नारायण, सपा से वीरेंद्र सिंह, बीजेपी से डा. महेंद्रनाथ पांडेय, मौलिक अधिकार पार्टी से राजेश विश्वकर्मा, भारतीय जवान किसान पार्टी से दिलीप कुमार, राष्ट्रीय जनसंचार दल से दीपेन्द्र सिंह, निर्दलीय लक्ष्मण, देवारु, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से अरविन्द कुमार पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे को नामांकन पत्र सौंपा। वहीं पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी से रामचन्दर चौहान, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी से मणिशंकर सिन्हा, निर्दल दलसिंगार, आजाद समाज पार्टी से विजय कुमार ने पर्चा खरीदा। प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।