- खुद को बीमबार कंपनी का कर्मचारी बताकर महिलाओं को दिया झांसा गहने लेकर पड़ाव की तऱफ भाग गए बाइक सवार दो ठग भुक्तभोगी महिलाओं ने पुलिस से शिकायत करने की कही बात
- खुद को बीमबार कंपनी का कर्मचारी बताकर महिलाओं को दिया झांसा
- गहने लेकर पड़ाव की तऱफ भाग गए बाइक सवार दो ठग
- भुक्तभोगी महिलाओं ने पुलिस से शिकायत करने की कही बात
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में बाइक सवार दो ठग गहना साफ करने के नाम पर महिलाओं के लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। खुद को बीम बार कंपनी का कर्मचारी बताकर महिलाओं को झांसा दिया। वहीं अपनी बातों में फंसाकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। महिलाओं को ठगी की जानकारी हुई तो रोने-चिल्लाने लगीं। पुलिस से इसकी शिकायत करने की बात कही।
रौना गांव निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी के घर बाइक सवार दो युवक पहुंचे। जहां बीम बार कंपनी का कर्मचारी बताकर घर में महिलाओं को प्रलोभन देकर आभूषण साफ करने की बात बताई। इसके बाद महिलाओं ने पहले पायल निकाल कर साफ करने के लिए उन्हें दे दिया। इस दौरान पायल साफ करते वक्त ठग ने गले का सोने का चैन भी मांगा और एक टिफिन बॉक्स निकाल कर उसमें पानी डालकर कहा कि इसको गैस पर गर्म कर दीजिए। इसमें सारे गहने हैं। आधे घंटे बाद जब ठंडा हो जाए तो सारे गहने निकाल लीजिएगा। जब महिलाओं ने टिपिन बाक्स गर्म करने के घर में गई तब तक ठग दोनों ठग बाइक लेकर पड़ाव की तरफ भाग निकले। महिलाएं बाहर आईं तो उनके होश उड़ गए और रोने चिल्लाने लगी। इसके बाद अपने परिजनों को सूचना दी। पीड़िता के पुत्र ने योगेश तिवारी ने मुग़लसराय कोतवाली में तहरीर देने की बात कही।