
चंदौली। लोक आस्था के महापर्व छठ पर चंदौली के डा. आरडी मेमोरियल हास्पिटल और यथार्थ नर्सिंग कालेज ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा पर दो दिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का मुफ्त उपचार किया गया। लगभग 150 लोगों को जांच के साथ दवा वितरित की गई। लोगों ने अस्पताल की इस पहल को खूब सराहा।
चंदौली के प्रतिष्ठित डा. आरडी मेमोरियल हास्पिटल ने छठ पर्व पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए चंदौली स्थित सावजी पोखरे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। लगातार दूसरे वर्ष छठ पर्व पर यह शिविर लगाया गया। यथार्थ नर्सिंग कालेज के छात्रों ने भी इसमें अपना योगदान सुनिश्चित किया। डा. शुभम सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने श्रद्धालुओं और व्रती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और दवा का वितरण किया। सोमवार को सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कैंप का समापन हुआ। प्रबंधक डा. धनंजय सिंह, डा. शुभम सिंह, अमन सिंह, शिवम कश्यप, शुभम कश्यप, शेखर, सितेश, रोहित, अभिजीत, स्नेहा, प्रतिमा, प्रिया, ब्यूटी आदि का सराहनीय योगदान रहा।