fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम ने मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य देखा, ईंट की टेस्टिंग कराई, जानिए क्या दिए निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शुक्रवार को नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान ईंट की टेस्टिंग कराई। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया।

 

medical collage

डीएम ने कार्यदायी एजेंसी व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। इसमें समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रहे, ताकि तय समय-सीमा में कार्य पूरा कराकर हैंडओवर कराया जा सके। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज परिसर में मिट्टी भराई का कार्य शीघ्र कराने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की समय-समय पर टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु तकनीकी टीम से नियमित जांच कराने पर जोर दिया। निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. वाई के राय, जिला अस्पताल की सीएमएस डा. उर्मिला सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!