fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : चंदौली के विधायकों ने महाराष्ट्र विस चुनाव में भी बहाया पसीना, सुशील पास, रमेश फेल

चंदौली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चंदौली के विधायकों ने भी पसीना बहाया था। भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में जी-जान से लगे रहे। इसमें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की मेहनत रंग लाई और बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई, जबकि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने जिस विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया, वहां बीजेपी प्रत्याशी हार गईं।

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विधायक सुशील सिंह को मुंबई अंधेरी ईस्ट सीट से प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने वहां जमकर प्रचार किया। उनकी कुशल रणनीति और मेहनत की बदौलत अंधेरी ईस्ट सीट से बीजेपी प्रत्याशी मुरजी पटेल को 25486 वोटों से बंपर जीत हासिल हुई। इसके अलावा सुशील सिंह ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार किया था। तीन दिन उन्होंने इलाके में भ्रमण कर जनसमर्थन जुटाया। मझवा में भी बीजेपी प्रत्याशी को 4936 वोटों से जीत हासिल हुई।

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी वर्सोवा सीट पर प्रचार किया था। हालांकि वहां बीजेपी प्रत्याशी भारती लवेकर हार गईं। वहीं शिवसेना (ठाकरे) के प्रत्याशी हारून रशीद खान ने 1600 वोटों से जीत हासिल की।

Back to top button