fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: खुद को कहा दलाल, जेई और एक्सईएन की कायदे से ली खबर, पूरे रंग में पूर्व विधायक मनोज

चंदौली। समाजवादी पार्टी के नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। बुधवार को किसानों की मांग पर कमालपुर पहुंचे और बंधी डिवीजन के जेई को मौके पर तलब किया। इस दौरान गंदगी, मलबे व जलकुंभी से भरे पड़े हेत्तमपुर ड्रेन की सफाई शीघ्र कराने की बात कही। व्यवस्था पर तंज कसते हुए खुद को दलाल तक कहा। स्पष्ट चेताया कि यदि 10 दिन में ड्रेन की सफाई नहीं हुई तो जेई व एक्सईएन को बुलाकर सफाई कराई जाएगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान लगातार कई दिनों से जल निकासी नहीं होने को लेकर चिंतित व परेशान हैं और समस्या के समाधान के लिए कमालपुर कस्बे में बुलाया। बताया कि बारिश हुई तो आसपास के सिवान डूब जाएंगे। क्योंकि हेत्तमपुर ड्रेन के जाम होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है। ऐसे में यदि बारिश हो गयी तो सिवान डूब जाएंगे, जिससे किसानों की फसलों का खतरा है। साथ ही रिहायशी इलाको में पानी भर जाएगा। समस्या को संज्ञान में लेकर मनोज सिंह डब्लू सीधे कमालपुर बाजार पहुंचे। वहां बंधी डिवीजन के जेई को जाम पड़े ड्रेन को दिखाया और सफाई होने के बाद सवाल किए। इस पर जेई ने माइनर की सफाई के लिए 10 दिन का वक्त मांगा। कहा कि लेबर माइनर की सफाई कराई जाएगी, ताकि जल जमाव की समस्या ना हो। इस पर मनोज सिंह डब्लू ने पोकलेन मशीन के जरिए ड्रेन की अच्छे तरीके से सफाई की बात कही। इसके बाद एक्सईएन बंधी डिवीजन से भी टेलिफोनिक बातचीत की। कहा कि ड्रेन की साफ-सफाई में लापरवाही व विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि लेटलतीफी हुई तो छह अगस्त को एक्सईएन के साथ ही जेई को ड्रेन में उतार साफ-सफाई कराने का काम किसान करेंगे। क्योंकि इस समस्या को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। इस अवसर पर उमेश यादव, बल किशुन, जंग बहादुर, धीरेंद्र बुल्लू, रमायन मजनू, इंद्रपाल इबरार, रामौतार, सुनील यादव, रामदयाल राम, लल्लन बिंद, सीता राम प्रजापति, अखिलेश सिंह, संतोष उपाध्याय उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!