fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : झाड़-फूंक के नाम पर युवती से दुराचार के आरोपी कथित बाबा पर मुकदमा, सपा के बड़े नेताओं का करीबी, अखिलेश यादव तक है पहुंच, मांग रहा था विधायकी का टिकट

चंदौली। झाड़-फूंक और ताबीज देने के नाम पर महिला से दुराचार के आरोपित गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बाबा पर वाराणसी निवासी 25 वर्षीय युवती के साथ दुराचार के आरोप लगे हैं। कथित बाबा का सपा के बड़े नेताओं से संबंध बताया जा रहा है। उसने चकिया विधानसभा से सपा से विधायकी का टिकट भी मांगा था।

chn
chn

वाराणसी निवासी युवती ने बताया कि उसकी तबीयत खराब रहती है। ऐसे में पड़ोसियों के कहने पर वह अपनी सहेली के साथ चकिया के गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा से इलाज कराने पहुंची। कथित बाबा ने झाड़-फूंककर भभूत दिया। वहीं 20 जनवरी को दोबारा बुलाया था। युवती दोबारा अपनी सहेली के साथ पहुंची। इस दौरान झाड़़-फूंक के बहाने तीन मंजिला आश्रम के एक कमरे में ले गया। सहेली को भी दूसरे कमरे में बैठाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। आरोप है कि कथित बाबा ने युवती के साथ दुराचार किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता सहेली को लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। काफी दबाव के बाद पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कथित बाबा का सपा से जुड़ाव है। उसने विधानसभा चुनाव में चकिया सीट से टिकट भी मांगा था। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना किया गया है। कथित बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

Baba

Back to top button
error: Content is protected !!