fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News : डीएम ने विकास योजनाओं की जानी प्रगति, लापरवाही पर विद्युत व जलनिगम अभियंता को जारी की कारण बताओ नोटिस, अफसरों को दी सख्त हिदायत

चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें विकास के 37 बिंदुओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बिना सूचना मीटिंग से गायब रहने पर विद्युत व जल निगम के अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की। अधिकारियों को ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन की हिदायत दी।

 

उन्होंने सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण का कार्य लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिए। कहा कि पड़ाव से चकिया तिराहा वाया मुगलसराय छह लेन सड़क निर्माण में तेजी लाएं। शत प्रतिशत बेसहारा गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति पर असंतोषजनक पाई जाने पर सीएमओ को ठोस रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी भी सामुदायिक शौचालय नहीं बने हैं, जमीन चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर शौचालय बनवाए जाएं। लक्ष्य के सापेक्ष पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए पीओ डूडा को कार्यशैली में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुसार शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों का संतृप्तीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। मीटिंग में सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, सीएमओ डा. वाईके राय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!