
तरुण भार्गव
चंदौली। इस समय धान की रोपाई का काम चल रहा है। ऐसे में किसानों को पानी की जरूरत है, लेकिन दबंग किस्म के लोग भोका कट बंधी का गेट रात में जबरन खोलकर पानी बहा रहे हैं। इससे मना करने पर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। दबंगों के कृत्य की वजह से किसानों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा। किसानों ने प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चकिया विकासखंड के शिकारगंज क्षेत्र स्थित भोका कट बंधी के गेट को कुछ दबंग किस्म के लोग दबंगई दिखाकर रात के अंधेरे में पत्थर लकड़ी आदि डालकर गेट को जबरदस्ती उठाकर पानी बहा देते हैं। इससे क्षेत्र के किसानों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों की मानें, दबंग मनमाने तरीके से पानी बहा दे रहे। इससे दूसरे किसानों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। वहीं गेट की निगरानी के लिए सिंचाई विभाग की ओर से तैनात कर्मचारी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी धमकाया जा रहा है। उन्हें देख लेने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में बंधी डिवीजन के अवर अभियंता रविंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि भोका कट गेट को जबरजस्ती खोलकर रात के अंधेरे में पानी बहा दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। कर्मचारी को मौके पर भेजा गया, वहां दबंगों ने उसके साथ बदसलूकी की। बार-बार उठाकर गेट को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। किसान नेता रामअवध सिंह ने बताया कि भोका कट गेट को कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती रात के अंधेरे में खोल कर पानी बहा दिया जा रहा है। गेट कीपर को धमकाया जा रहा है। जबरजस्ती गेट खोलने से गेट का राड भी टेढ़ा हो गया है। इससे बचा खुचा पानी भी बहकर बर्बाद हो गया। अन्य किसानों को पानी के लिए तरसता पड़ रहा है। उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर किसान रामचंद्र यादव बाड़ू, चंद्र यादव, भूपेंद्र चौहान, अरविंद यादव, सरोज कुमार, ईश्वरी नारायण सिंह आदि रहे।