fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli news: मेटीस द मेडिसिटी हास्पिटल में होगा स्वास्थ्य और आध्यात्म का समागम, तीन दिवसीय निःशुल्क शिविर में एक दर्जन रोगों की होगी जांच, जुटेंगे ख्यातिलब्ध संत

चंदौली। चंदौली के सबसे अत्याधुनिक मेटीस द मेडिसिटी हास्पिटल में तीन दिन स्वास्थ्य और आध्यात्म का समागम होने जा रहा है। 16 से 18 जुलाई तक आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य और चिकित्सा शिविर में न सिर्फ एक दर्जन गंभीर बीमारियों की जांच होगी बल्कि चिकित्सकीय परामर्श भी मिलेगा। यही नहीं देश के ख्यातिलब्ध संत भी अपना आशीर्वचन देंगे। मेटीस हास्पिटल मुगलसराय क्षेत्र के गोधना मोड़ पर स्थित है।

 

हास्पिटल संचालक वरिष्ठ सर्जन डा. आरपी सिंह ने बताया कि 16 जुलाई से शुरू हो रहे तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर में 10 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। इसी के अनुरूप तैयारी की जा रही है। शिविर में सिटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्सरे, आईसीयू, सीसीयू आदि सुविधिाएं उपलब्ध रहेंगे। एक दर्जन जटिल बीमारियों की जांच की जाएगी। मां शारदा शक्ति पीठ मैहर सतना के पूर्व प्रधान पुजारी श्री देवी प्रसाद पांडेय जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे तो बाबा कीनाराम आश्रम के पीठाधीश्वर श्री सिद्धार्थ गौतम जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। 16 जुलाई को शाम छह बजे प्रभु वंदना और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!