fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli news: पीजीआई लखनऊ से जुड़े वरिष्ठ स्पाइन एवं न्यूरो सर्जन चंदौली में, नंबर लगाइए इलाज कराइए

चंदौली। नसों से जुड़ी किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या से परेशान हैं तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। पीजीआई लखनऊ से जुड़े वरिष्ठ न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डा. कुमार आशीष मंगलवार यानी पांच सितंबर को ईशान क्लीनिक में दोपहर 12 से शाम चार बजे तक उपलब्ध रहेंगे। मरीज 9369610744 पर फोन कर अपना नंबर लगा सकते हैं। ईशान क्लिनिक अब पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के पूरब जीटी रोड पर संचालित हो रहा है

वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. कुमार आशीष से मिलकर कमर दर्द, सिर दर्द, माइग्रेन, मिर्गी रोग, बेहोशी, चक्कर आना, रीढ़ की हड्डी की चोट, कमर और गर्दन दर्द, दिमागी बुखार, लकवा, रीढ़ की हड्डी और दिमाग की टीबी, स्पाइनल ट्यूमर जैसे गंभीर मर्ज का इलाज करा सकते हैं। चिकित्सक प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को ही अपनी सेवाएं देते हैं। यानी आज डा. कुमार आशीष से मिलकर परामर्श लेने का मौका है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!