
चंदौली। एमआइआइटी की ओर से 23वीं जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेहंदी, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को नगर पालिका इंटर कालेज में किया जाएगा। इसमें कक्षा एक से स्नातक तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
मैनेजिंग डायरेक्टर फिरदौस समी ने बताया कि मेहंदी में कक्षा छह से स्नातक, चित्रकला में एक से स्नातक, क्विज में एक से आठ और निबंध में कक्षा छह से स्नातक के छात्र भाग ले सकते हैं। बताया कि छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। संस्था पिछले 23 साल से लगातार यह आयोजन कर रही है।