चंदौली। चंदौली में धान की खरीद के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम ने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी तरह की समस्या होने पर वे कंट्रोल रूम नंबर 05412-260117 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इस कंट्रोल रूम में खाद्य विभाग के विद्यासागर उपाध्याय, सज्जाद अहमद खान, योगेश की ड्यूटी लगायी गई है। किसान अपनी धान क्रय से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु उक्त दूरभाष नम्बर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Less than a minute