fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: थिएटर में नहीं चली फिल्म तो पापा की परी ने कर दिया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित आईपी मुगल मॉल में रात का शो नहीं चलने से नाराज यूपी में जमकर हंगामा किया। वह थिएटर में फिल्म चलने की मांग पर अड़ गई। आप है कि उसने माल के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी की। मामला बढ़ता देख डायल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना देनी पड़ी। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। अंत में पुलिस पहुंची तो युवक और युवती फरार हो गए।

बुधवार देर रात आईपी मुगल मॉल में रात के फिल्म के शो की महज चार टिकटें बिकीं। मैनेजर ने शो को कैंसिल कर दिया। एक युवती अपने मित्र के साथ शो देखने पहुंची। जैसे ही उसे शो के कैंसिल होने की जानकारी मिली हंगामा शुरू कर दिया। उसने तुरंत पैसा वापस करने को कहा। मैनेजर विशाल तिवारी ने कहा कि टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हुई थी ऐसे में पैसा खाते में वापस जाएगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। बावजूद इसके युवती हंगामा करती रही। हालांकि युवती के साथ आया उसका मित्र हाथ पांव जोड़कर मामले को शांत कराने में लग रहा। पुलिस जैसे ही पहुंची दोनों धीरे से खिसक लिए। चंधासी चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक युवती फरार हो गए।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!