fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : ऑटो में मिले लावारिस नवजात को गोद लेने की मची होड़, किन्नर बोली पढ़ा-लिखा कर कलेक्टर बनाऊंगी

चंदौली। पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर खाली आटो में मिठाई के डिब्बे में मिले नवजात का सहारा किन्नर बनी। किन्नर बच्चे को लेकर कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को पूरी बात बताई और बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। बोली बच्चे को पढ़ा-लिखाकर कलेक्टर बनाऊंगी। आधा दर्जन और लोगों ने भी बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। हालांकि पुलिस ने बच्चे को कस्टडी में लेकर बाल शिशु गृह भेज दिया।

शनिवार की देर रात का मुगलसराय स्टेशन के पास एक खाली आटो में चालक को मिठाई के झोले में एक बच्चा मिला। चालक ने बताया कि वह सवारी उतार इस पास में ही चाय की दुकान पर चाय पीने गया था, जब वह अपने टेंपो पर वापस आया तो उसने देखा कि आटो की पिछली सीट पर मिठाई के झोला रखा हुआ है। वहीं बच्चे के रोने की आवाज आई। जब झोला खोला तो उसके होश उड़ गए, झोले में बच्चा रोता हुआ मिला। आटो में बच्चा मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। इस दौरान स्टेशन पर ही घूमने वाली एक किन्नर भी वहां पहुंची और उसने इस बच्चे को गोद में ले लिया और उसी आटो से बच्चे के साथ थाने पहुंची। किन्नर का कहना है जिसने भी यह किया वह अच्छे लोग नही है। अपने कलेजे से लगाये हुए इस बच्चे को वह पालना चाहती है। मुगलसराय कोतवाली के रात्रि अधिकारी अवधेश सिंह ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे बाल शिशु गृह भेज दिया गया है। बच्चे को सीडब्लूसी के सामने पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई सीडब्लूसी ही करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!