fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: आखिर किसके दबाव में चंदौली पुलिस कप्तान को बदलना पड़ रहा अपना ही आदेश, बलुआ थाना प्रभारी बदले, कई चौकी प्रभारी इधर से उधर

चंदौली। अब सवाल तो उठेगा ही। चंदौली एसपी को अपना ही आदेश बदलना पड़ रहा है। पुलिस कप्तान ने कुछ दिन पहले ही उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया था, जिसमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल थे। 48 घंटे भी नहीं बीते कि दुलहीपुर चौकी प्रभारी बनाए गए अमित कुमार सिंह को जलीलपुर चौकी प्रभारी बना दिया गया। अब दूसरी बानगी शनिवार देर रात जारी उप निरीक्षकों की स्थानांतरण सूची में देखने को मिली। पूर्व में किए गए तब बादलों को निरस्त कर कुछ उप निरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है। वहीं बलुआ थाना प्रभारी को एसपी पीआरओ बनाया गया है जबकि पीआरओ का काम देख रहे शैलेष मिश्रा बलुआ भेजे गए हैं।


चंदौली पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बलुआ थाने पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा को पीआरओ और सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाकर जिला मुख्यालय पर तैनात कर दिया है, जबकि पीआरओ और सोशल मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्रा को बलुआ थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा उप निरीक्षक अमित मिश्रा का रामपुर भभौरा चौकी प्रभारी के रूप में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर चंदौली कोतवाली में तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा को चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा से चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा नौगढ़ के पद पर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता अब रामपुर भभौरा के चौकी प्रभारी होंगे। चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी से सैयदराजा थाने पर किया गया उनका तबादला रद्द कर दिया गया है।

उप निरीक्षक संतोष कुमार को धानापुर से चकरघट्टा थाने पर भेजा गया है, जबकि महेंद्र प्रसाद तिवारी को पुलिस लाइन से चकरघट्टा थाने में तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक शशि तिवारी को पुलिस लाइन से चंदौली कोतवाली में भेजा गया है।

Back to top button