fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कचरा बीनते नजर आए राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक, दिया यह संदेश

चंदौली। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को मंडी परिसर में स्वच्छता संगोष्ठी आयोजित की गई। राज्य मंत्री राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उपेंद्र तिवारी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पूर्व धानापुर शहीद स्थल परिसर में राज्यमंत्री ने बीजेपी विधायक सुशील सिंह और अन्य बीजेपी नेताओं ने साथ प्लास्टिक का कचरा उठाकर लोगों को जागरूक किया और जनमानस में स्वच्छता का संदेश दिया।
नवीन मंडी परिसर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर शहीदों को याद करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत क्लीन इंडिया अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी जनपदों को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब, मजदूर, युवा, नौजवान को दिलाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार के प्रयास से हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। स्वच्छता कार्यक्रमों से लोगों की सोच में व्यापक परिवर्तन हुआ है। अपील की कि इस व्यापक स्वछता आंदोलन में सभी लोग सक्रिय सहयोग दें। अपने घर ,गली , मोहल्ले से अभियान की शुरुआत करें। उपस्थित लोगों को स्वच्छ भारत/ गंदगी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। विधायक सुशील सिंह ने कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका प्रत्यक्ष लाभ गरीबों को मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!