fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः दारोगा, इंस्पेक्टर न सुने तो सीधे एसपी और आईजी को मिलाइए फोन, अपराध समीक्षा में बोले आईजी

चंदौली। पुलिसिंग को और बेहतर कैसे बनाया इसके लिए आईजी एसके भगत ने जिले के जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे। शिकायतें मिलीं तो संबंधित की नकेल भी कसी। महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। दरअसल अपने एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर आईजी रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों से रूबरू हुए। पत्रकारों के जरिए जनता तक संदेश पहुंचाया कि यदि तस्करी या अपराध संबंधी किसी शिकायत को थानों के दारोगा और इंस्पेक्टर नहीं सुनें तो सीधे एसपी चंदौली के सीयूजी नं. 9454400262 या मेरे सीयूजी नं 9454400199 पर अवगत कराएं।

बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण को चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करने तथा जनप्रतिनिधियों से परिचर्चा के दौरान ज्ञात विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि अपने सर्किल के समस्त थानों पर मीटिंग करने के साथ ही मिशन शक्ति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। जरूरत पड़ने पर पंफलेट और पोस्टर चस्पा करें। अपराध समीक्षा के दौरान आगामी त्योहारों के बाबत दिशा निर्देश दिए। उच्चाधिकारियों के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, महिला संबंधी अपराधों पर पूर्णरूप से रोक लगाने, किसी भी प्रकार के विवाद अथवा सूचना पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धी विवादों पर सम्बन्धित राजस्व विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर विधिक कार्यवाही करने, जनपद व थाना स्तर पर घोषित टॉप-10 अपराधियों और वांछित/वारंटियो की शत प्रतिशत गिरफ्तारी आदि के बाबत निर्देश दिए। कहा कि जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी अपने सीयूजी नंबर को अपने पास रखेंगे। बैठक में एसपी अमित कुमार, विधायक साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!