fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नगर पंचायत की जमीन की कर दी थी फर्जी रजिस्ट्री, फोर्स के साथ खाली करा रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

चंदौली। नगर पंचायत चकिया में भू-माफियाओं की शामत आई है। लतीफशाह मार्ग रोड पर पुराने चकिया के समीप नगर पंचायत की तकरीबन डेढ़ बीघा जमीन जेसीबी के जरिए खाली कराई जा रही है। इस दौरान भूमि की मापी और पैमाइश कराई जा रही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर डटे हैं।
नगर पंचायत की उक्त जमीन को अपनी बताते हुए भू माफियाओं ने प्लाटिंग के जरिए रजिस्ट्री कर दी। 20 से 25 लोग जालसालों के झांसे में आकर जमीन की गलत रजिस्ट्री करा चुके हैं। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा को जैसे ही जानकारी हुई उन्होंने जमीन के अभिलेखों की जांच कराई और इस बात की पुष्टि होने पर कि यह जमीन नगर पंचायत की है उसे कब्जे में लेने का निर्णय लिया। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जमीन की मापी और सीमांकन का कार्य शुरू करा दिया गया है। अवैध कब्जों को जेसीबी के जरिए हटाया जा रहा है। इससे भू-माफियाओं में खलबली मची है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!