fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक मनोज मुखर, बोले, पानी मांगने वाले किसानों को जेल भेज रहे विधायक, जनता का काम करने की बजाय अधिकारी कर रहे नेताओं की चापलूसी

चंदौली। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों की पानी की समस्या को लेकर मुखर हो गए हैं। उन्होंने इसको लेकर सैयदराजा विधायक व अधिकारियों को निशाने पर लिया। आरोप लगाया कि पानी मांगने वाले किसानों को विधायक जेल भेजवा रहे हैं। अधिकारी जनता का काम करने की बजाय नेताओं की चापलूसी करने में व्यस्त हैं। इसकी वजह से ऐसी स्थिति है। पूर्व विधायक ने धानापुर निवासी किसान नमन दुबे के परिजनों से मुलाकात की।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक किसानों को सिंचाई के लिए पानी तो उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, लेकिन तब किसान पानी की मांग करता है तो उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भेजने का काम करा रहे हैं। यह कृत्य भाजपा के दोहरे चरित्र का जीता जागता प्रमाण है। पूर्व विधायक ने धानापुर निवासी नमन दुबे के परिजनों से मुलाकात की। घटना की जानकारी देते हुए दुख व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक को नमन की मां और उनकी दादी ने अपनी व्यथा बताई। कहा कि उनका बेटा तीन दिनों तक जेल में रहकर घर लौटा है। हम सभी खेती के लिए पानी चाहते थे, लेकिन मेरे बेटे को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया। बताया कि नमन दुबे पर पुलिस ने धारा-353, 186, 506 504 में मुकदमा भी पंजीकृत किया है। परिवार ने बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे रखे थे, जो नमन दुबे की जमानत में खर्च हो गए। अब बच्चों की फीस कैसे जमा हो परिवार इसकी चिंता कर रहा है। साथ ही परिवार की महिलाओं ने सैयदराजा विधायक से मिलकर उनसे माफी मांगने की बात कही, ताकि परिवार के बेटे के ऊपर दर्ज मुकदमे खत्म किए जाएं। हम सभी किसी तरह परिवार चलाने वाले लोग हैं।

 

इस पर मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यदि आप किसान हैं और सरकार व विधायक से पानी या सुविधाएं मांगेंगे आपको जेल में डाल दिया जाएगा। लिहाजा आप सभी की जो भी समस्याएं है वह मेरे वाट्सऐप नंबर पर भेजें। मेरा प्रयास होगा कि किसानों व आमजन की समस्याएं दूर हो। इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!