fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

भाजपा नेता बने सरकार की आवाज, गांव-गांव पहुंचा रहे पीएम का संदेश

चंदौली। किसान बिल को लेकर जारी आंदोलनों के बीच भाजपा नेता और सकलडीहा विस प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी गांव-गांव जाकर किसानों के मिल रहे हें और लोगों तक पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी को लोगों का अच्छा खासा समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। रविवार को विधानसभा के ग्रामसभा पटपरा में प्राचीन शिव मंदिर पर किसानों में किसान बिल के समर्थन में पीएम का पत्र वितरित किया और किसानों को बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला किसानों और देश के हित में है। विपक्षी दल इसका अनावश्यक विरोध कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।
किसान बिल पर सरकार के फैसले के समर्थन में भाजपा केे वरिष्ठ नेता सूर्यमुनी तिवारी कमर कसकर खडे़ हैं। सरकार की आवाज बनकर गांव-गांव पीएम का संदेश पहुंचा रहे हैं ताकि लोगों को पता चल सके कि किसान बिल उनके लिए कितना उपयोगी है। उन्होंने पटपरा में किसानों को बताया कि भाजपा सरकार की मंशा किसानों को समृद्ध बनाने की है। इसलिए किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। विरोधी दल नहीं चाहते की देश का किसान खुशहाल हो। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर शंभू नाथ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील यादव गुड्डू, ग्राम प्रधान राजेश चाौहान, ऋषभ, अजय, मुन्ना चैबे, मनोज, राम सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!