fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के चकिया में एक और विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गले पर मिले निशान

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के इसहुल गांव निवासी 32 वर्षीय श्वेता विश्वकर्मा की मंगलवार की सायं संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के गले पर रस्सियों के कसने के निशान घटना को संदिग्ध बना रहे थे। जानकारी होते ही मायके के लोग संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। मृतका के चाचा ने बताया कि ससुराल के लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि पुत्री की करेंट लगने से मौत हुई है। अस्पताल में ससुराल पक्ष से कोई भी मौजूद नहीं था। बहरहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
इलिया थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी शरद चंद शर्मा की पुत्री श्वेता की शादी वर्ष 2012 में कोतवाली क्षेत्र के इसहुलपुर गांव निवासी सेवालाल के पुत्र चंद्रभान उर्फ चन्दू विश्वकर्मा से हुई थी। मृतका के पिता उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं। मंगलवार की शाम श्वेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने करेंट लगने की बात कहकर उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। मायके के लोगों को सूचना देने के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से नदारद हो गए। मृतका के चाचा ज्योति विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा समेत अन्य स्वजन संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में विवाहिता श्वेता की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है। संभवतः गला कसने से मौत हुई है। मृतका के मायके की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!