fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत, घर में कोहराम, गांव में मातम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डैना गांव में मंगलवार को हृदयविदारक घटना घटी। अमावल गांव के वनवासी बस्ती की रहने वाली दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। मृतक बच्चियों की उम्र छह वर्ष और आठ वर्ष है।


अमावल गांव निवासी पिंटू वनवासी डैना गांव के सिवान में तालाब की देखभाल करते हैं। उनकी दो पुत्रियां छह वर्षीय इंदु और आठ वर्षीय बिंदु पैदल ही तालाब के पास पहुंच गईं। खेलते-खेलते दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। जबतक पिंटू की नजर पड़ती दोनों बहनें गहरे पानी में समा चुकी थीं। पिंटू ने आनन-फानन में दोनों को बाहर निकाला तबतक उनकी सांस थम चुकी थी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!