
चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति का दावा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। मुगलसराय के वार्ड नंबर 7, लखमीपुर के निवासी बीते एक माह से गंदे और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में पेयजल आपूर्ति पास के वाटर पम्प के जरिए की जाती है, लेकिन पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है।
नलों से आ रहा यह दूषित पानी न केवल बदबूदार है, बल्कि इसके कारण बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार वार्ड मेम्बर से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है।
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते जनता में आक्रोश है। चेयरमैन और विधायक को भी इस मुद्दे की जानकारी नहीं है या वे इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। नागरिकों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग करते हुए चेताया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।