
चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र के चिरवाटाड़ जंगल में गुरुवार को भैंस जंगली घास खाकर बौरा गई। अपने मालिक को ही पटक कर मार डाला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
देवखत गांव निवासी 55 वर्षीय भगवान दास पुत्र बेचू भैंस चराने चिरवाटाड़ के जंगल में गए थे। आशंका जताई जा रही है उनकी भैंस ने कोई जंगली घास खाली और बौरा गई। उसने भगवान दास पर हमला बोल दिया और कई दफा उठाकर पटक दिया। भगवान दास के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और लाठी डंडे से डराकर किसी तरह पागल भैंस को भगाया। गंभीर रूप से घायल भगवान दास को मोटरसाइकिल से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन स्वास्थ केंद्र पहुंच गए। थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय भी अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।