fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सूरज की घर वापसी में मददगार बने भाजपा नेता, रक्षा मंत्री तक पहुंचाई बात, परिवार का दिया साथ

चंदौली। अफगानिस्तान में तालिबानियों के बीच फंसे अमोघपुर के सूरज चौहान के जेहन में भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह का नाम हमेशा ताजा रहेगा। दरअसल अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद सूरज का पूूरा परिवार उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा था तब किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह परिवार के मददगार के रूप में सामने आए । उन्होंने न सिर्फ परेशान परिवारीजनों से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया बल्कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सूरज के पिता की बात भी कराई। सूरज की घरवापसी तक राणा प्रताप सिंह लगातार केंद्रीय रक्षा मंत्री और जिले के सांसद व भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय से संपर्क में रहे। गुजारिश करते रहे।
सकुशल घर वापसी के बाद सूरज और उनका पूरा परिवार गदगद है। सभी लोग भारत सरकार सहित रक्षा मंत्री, जिले के सांसद और भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह के प्रयासों की सराहना करते नहीं थक रहे। सूरज के खुद भी बताया कि भारत सरकार और रक्षामंत्री की पहल की ही नतीजा है कि मैं वापस लौट सका हूं। राणा प्रताप सिंह ने अमोघपुर पहुंचकर सूरज चौहान से मुलाकात की और आगे भी उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बताया कि केंद्रीय रक्षामंत्री और भारी उद्योग मंत्री लगातार प्रयासरत थे। केंद्र सरकार काबुल में फंसे देश के आखिरी व्यक्ति को सकुशल वापस लाकर ही चैन की सांस लेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!