ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : DM ने निर्माण कार्यों की जानी प्रगति, पुलिस लाइन निर्माण में देरी पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को लगाई फटकार, दी हिदायत

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में निर्माणाधीन राजकीय अस्पताल परिसर और पुलिस लाइन के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें संबंधित कार्यदायी संस्थाओं और तकनीकी प्रकोष्ठ समिति के सदस्यों ने भाग लिया। डीएम ने पुलिस लाइंस निर्माण में देरी पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई। साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित अवधि के अंदर हर हाल में निर्माण पूरा कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने सबसे पहले राजकीय अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं और तकनीकी टीम को निर्देश दिया कि सभी कार्य डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के तय मानकों के अनुरूप किए जाएं। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी टीम को नियमित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैनपावर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए ताकि निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूरा हो सके। जिलाधिकारी ने राजकीय अस्पताल परिसर के कार्यों को अगले तीन माह में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।

 

इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में आवासीय और अनावासीय भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था से जानकारी ली कि दिसंबर 2024 तक पूरे होने वाले कार्य निर्धारित समय पर क्यों नहीं पूरे हुए। कार्यों में देरी पर उन्होंने संबंधित संस्था को फटकार लगाई और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और डीपीआर के मानकों के अनुसार होने चाहिए। साथ ही, तकनीकी टीम को नियमित जांच कर निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य समय सीमा के भीतर पूरा नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!