fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली यातायात विभाग का कारनामा, हेलमेट पहने बाइक सवार का बिना हेलमेट में काटा चालान

चंदौली। पुलिस जो न कर दे वो कम है। अब यातायात विभाग का ही एक कारनाम देख लीजिए। हेलमेट लगाने के बाद भी एक बाइक सवार युवक का बिना हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान काट दिया। मोबाइल पर मैसेज पहुंचने के बाद परेशान युवक ने परिवहन विभाग के एप पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो पता चला कि बिना हेलमेट में उसका चालान किया गया है जबकि चालान प्रति में जो फोटो लगी थी उसमें साफ नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने है। अब यातायात प्रभारी दलील दे रहे हैं कि फीडिंग में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है। युवक के आवेदन करने पर गलत चालान को निरस्त कर दिया जाएगा।
दरअसल मद्धुपुर निवासी बृजेश सैनी कुछ दिनों पहले बाइक से सब्जी मंडी मुगलसराय आए। अगले दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने पर उनका एक हजार रुपये का चालान किया गया है। वह हक्का-बक्का रह गए। बृजेश बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाते थे। उन्होंने परिवहन विभाग में काम करने वाले अपने एक परिचित को यह बात बताई। इसके बाद परिवहन विभाग के लिंक पर चालान नंबर डालकर चेक किया तो विभाग की लापरवाही सामने आई। चालान की प्रति में जो तस्वीर थी उसमें स्पष्ट नजर आ रहा था कि वह हेमलेट पहने हैं। बावजूद एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया था। युवक ने आरोप लगाया कि ऐसे न जाने कितने ही लोगों को विभाग चूना लगा रहा होगा। यातायात प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फीडिंग में गड़बड़ी के चलते कभी ऐसा हो जाता है। आवेदन के बाद इसे सुधार कर गलत चालान निरस्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!