fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नशीले इंजेक्शन की करते थे तस्करी, दो गिरफ्तार, 200 शीशी दवा व गांजा बरामद

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने ढाई किलो गांजा और 200 शीशी अवैध नशीले बुप्रे नारफीन इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों नशाखोरों को नशीला इंजेक्शन उपलब्ध कराते थे। इसके बदले मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस पूछताछ के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

 

सीओ चकिया आशुतोष त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक की गठित टीम ने सिकंदरपुर तिराहे से इम्तियाज़ पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम सिकंदरपुर चकिया और विशाल उर्फ मंटू पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी माल गोदाम रोड सैयदराजा को पकड़ा। उनके पास से ढाई किलो अवैध गांजे और 200 शीशी बुप्रें नारफीन इंजेक्शन बरामद किया गया। इंजेक्शन का इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाता है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव, कस्बा इंचार्ज दिनेशचंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार यादव, कांस्टेबल अरुण गिरी, आशुतोष चौधरी, उमंग राय शामिल रहे।

Back to top button