fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : 600 रुपये की पिस्टल ने पहुंचा दिया जेल, सोशल मीडिया पर भौकाल बनाना पड़ा महंगा

चंदौली। 600 रुपये नकली पिस्टल खरीदकर इंस्टाग्राम पर उसके साथ फोटो शेयर करना युवक के लिए महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। युवक ने 600 रुपये आनलाइन पिस्टल लाइटर खरीदा था।

 

एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रही है। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर एक युवक की हाथ में पिस्टल लिए फोटो दिखी। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। छानबीन में सामने आया कि युवक सकलडीहा थाना के बभनपुरा मनियारपुर निवासी प्रशांत तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने 600 रुपये में आनलाइन पिस्टल लाइटर खरीदा था। असलहे का रौब दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर दी थी। पुलिस ने युवक के पास से पिस्टल लाइटर भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया साइट- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरह का विवादित, आपत्तिजनक, भड़काऊ या फिर अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाला पोस्ट, वीडियो या फिर तस्वीर शेयर न करें। यदि ऐसा करते हैं तो पुलिस संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Back to top button