fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

लाबशा डिग्री कालेज में छात्र गुट का हंगामा, छात्र नेता की उम्मीदवारी पर उठाए सवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज मुगलसराय में छात्र संघ चुनाव की तैयारियों के बीच मंगलवार को छात्रों के एक गुट ने हंगामा खड़ा कर दिया। छात्र संघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आजाद सिंह के प्रवेश को अवैध बताते हुए उसकी उम्मीदवारी रद करने की मांग करने लगे। इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन भी किया और प्राचार्य के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। तनातनी बढ़ती देख कालेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। छात्रों ने प्रशासन को संबोधित पत्रक सौंपी और महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया।


लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच छात्रों के एक गुट ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आजाद सिंह का नामांकन निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि कालेज प्रबंधन ने हमारी बात नहीं सुनी तो हम जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल यादव ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आजाद सिंह ने 2018 में पॉलिटेक्निक तथा इंटर भी एक साथ किया है। और वह अब दोनों डिग्रियां लेकर यहां से चुनाव लड़ रहा है जिसका कोई प्रावधान नहीं है। कहा इसकी शिकायत प्राचार्य और चुनाव अधिकारी से की गई लेकिन उन्होंने हमारी मांगों को अनदेखा कर दिया। कहा कि आजाद सिंह का एडमिशन फर्जी है और उनकी मांग है कि आजाद सिंह को चुनाव से हटाया जाए। गहमागहमी बढ़ने पर कालेज प्रबंधन को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। जांच आदि के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!