fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कब कम होंगे रसोई गैस सिलेंडर के दाम

वाराणसी/मिर्जापुर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता की इसके बाद शहर के लिए प्रस्थान कर गए। यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन अर्चन के बाद मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी दरबार में हाजिरी लगाई।

मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचे गैस व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दर्शनपूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सर्दियों के मौसम में प्रत्येक वर्ष घरेलू सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है। यह समस्या कोई नई नहीं है। विगत कई वर्षों से प्रत्येक सर्दियों में गैस की अधिक खपत होने के कारण मांग बढ़ जाती है । जिन-जिन देशों में उत्पाद होता है , वहां उत्पादन में गिरावट के चलते घरेलू गैस सिलेंडरों के मूल्य में वृद्धि हुई है। मौसम सामान्य होने के पश्चात बढ़ी कीमतों में गिरावट आ जाएगी।  पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, मणिशंकर मिश्र, सुधाकर मिश्र , नागर मजिस्ट्रेट विनय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!