fbpx
क्राइमबलियाराज्य/जिला

बलिया हत्याकांड में मुख्य आरोपित के दो भाई गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान आवंटन के दौरान हुए गोलीकांड के दूसरे दिन शुक्रवार को क्षेत्र में तनाव बरकरार रहा। जबकि पुलिस ने मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह के दो भाइयों देवेंद्र प्रताप और नरेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। फरार छह आरोपितों पर डीआईजी स्तर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। गैंगेंस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा।
सभी नामजद आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। मंडलायुक्त विजय विश्वास, डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं एसपी देवेंद्र नाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवती थाने से एसआई सदानंद यादव, श्रीकांत पांडेय, कमलानंद सिंह और पांच सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अतिरिक्त कांस्टेबल रिंकू सरोज, आनंद चैहान, रितेश पांडेय, प्रियंका यादव, सोनल सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके पूर्व घटना के तत्काल बाद सीएम ने एसडीएम बैरिया सुरेश चंद्र पाल और सीओ चंद्रकेश सिंह को निलंबित कर दिया था। आरोपितों की धर-पकड़ को दस टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Reply

Back to top button