fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में आतंक का पर्याय बने तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, ग्राहक सेवा केंद्रों को बनाते थे निशाना

चंदौली। चंदौली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने तीन शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार की रात सकलडीहा क्षेत्र के शिवगढ़ मोड़ के पास हल्की मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और ग्राहक सेवा केंद्रों से लूटे गए 25 हजार रुपये बरामद किए गए। लुटेरों ने पिछले दिनों फगुइयां में ग्राहक सेवा केंद्र कर्मी को गोली मार दी थी।

एएसपी दयाराम व सीओ रामवीर सिंह ने गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सदर, सकलडीहा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम भोजापुर रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर लुटेरे शिवगढ़ मोड़ से होकर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस व स्वाट टीम ने शिवगढ़ मोड़ के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तमंचा से फायर कर दिया। इसके बाद भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया। थोड़ी दूर आगे जाने पर उनकी बाइक फिसल गई। इससे तीनों गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर-दबोचा। आरोपित धीरज राय धानापुर थाना क्षेत्र के गुरेहूं, हिमांशु सिंह बिहार प्रांत के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना के डरबन गांव व आशीष रंजन तिवारी रोहतास जिले के नेटवार थाना क्षेत्र के महडौर गांव का निवासी है। आरोपितों की तलाशी ली गई तो एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद और लूट के 25 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस को पूछताछ में बताया कि धानापुर में सहज जनसेवा केंद्र से 28 हजार रुपये की लूट की थी। वहीं फगुइयां स्थित सहज जन सेवा केंद्र पर लूट के इरादे से पांच लोग पहुंचे थे। केंद्र के कर्मी ने उनके साथी अरूण सिंह का हाथ पकड़ लिया। इस पर गोली मारनी पड़ी। बताया कि गाजीपुर, मीरजापुर के अहरौरा और सोनभद्र जिले में भी कई ग्राहक सेवा केंद्रों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। धीरज राय के खिलाफ धानापुर थाना, सकलडीहा व सदर कोतवाली में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल अशोक मिश्रा, तेज बहादुर सिंह, अवनीश राय, राजीव सिंह, सत्येंद्र यादव, अजीत कुमार व अतुल नारायण सिंह शामिल रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!