ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सभी ब्लाकों में होगी भर्ती

चंदौली। जिले के सभी ब्लाकों में डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर भर्ती होगी। पंचायत सहायक-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति होगी। इसके लिए प्रक्रियानुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

 

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि निदेशक महोदय पंचायती राज उत्तर प्रदेश के कार्यालय आदेश संख्या-6/2222/2018-6/208 ॥/2024-25 लखनऊ दिनांक 17.12.2024 द्वारा पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिया है। उन्होंने उल्लेख किया है कि शासनादेश संख्या-42/2021/1235/33-3-2021-989/2021 दिनांक 25.07.2021 में विहित प्रक्रियानुसार पंचायत सहायक / एकाउन्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों के चयन हेतु किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक-21.03.2025 के क्रम में जनपद-चन्दौली में पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों का विवरण एवं आवेदन फार्म का प्रारूप संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से विस्तृत रूप से प्राप्त किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!