fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

तीन ईंटें वह भी सोने की, खुली रह गईं देखने वालों की आखें

चंदौली। राजस्व खुफिया निदेशालय वाराणसी की टीम में गुप्त खुफिया सुचना के आधार पर मुगलसराय जंक्शन से सोने की तीन ईंटें बरामद कीं। विदेशी मूल की तस्करी की गई ईंट हावड़ा (कोलकाता) से नई दिल्ली और लखनऊ (यूपी) तक पहुंचाने की योजना थी। दो व्यक्तियों को ट्रेन नंबर 02301 (हावड़ा-नई दिल्ली कोविड-19 एसी स्पेशल मेल) के बी-2 कोच से पकड़ा। आरोपित सुल्तानपुर (यूपी) के निवासी हैं। तलाशी के दौरान एक-एक किलोग्राम वजन की विदेशी सोने की तीन ईंट बरामद हुईं। जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। ईटों को म्यांमार के रास्ते कोलकाता ले जाया गया था, जहां से इसे लखनऊ और दिल्ली भेजा जा रहा था। बरामद सोना जब्त कर लिया गया और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर लखनऊ और पटना में एक साथ छापेमारी की गई। जिसमें एक करोड़ भारतीय रुपये और 5.45 लाख के बराबर की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। मास्टरमाइंड भी खुफिया टीम और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के आधार पर कोलकाता, सुल्तानपुर, लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!