fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चोरों ने चार मिनट में उड़ा दी प्रधान की बाइक, 45 मिनट बाद पहुंची डायल 112 पुलिस

चंदौली। चोरों की सक्रियता और पुलिस की मुस्तैदी का अंदाजा इसी घटना से लगा लीजिए कि बैंक के बाहर खड़ी ग्राम प्रधान की बाइक चोरों ने महज चार मिनट में चुरा ली और सूचना के 45 मिनट बाद डायल 112 पुलिस पहुंची। घटना गुरुवार को चहनियां यूनियन बैंक शाखा की है। भुक्तोगी सचानू प्रसाद सराय गांव के प्रधान हैं। बहरहाल बैंक से प्राप्त सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का पता लगा रही है।
प्रधान सचानू गुरुवार को 12ः24 बजे अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से चहनियां के यूनियन बैंक शाखा पहुंचे। झटपट काम खत्म कर 12ः28 बजे बाहर निकले तो बाइक गायब थी। उन्होंने यह सोचकर तत्काल 112 नंबर पर फोन किया कि पुलिस फौरन पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर देगी। ग्राम प्रधान सचानू का कहना है कि सूचना देने के तकरीबन 45 मिनट के बाद पुलिस पहुंची और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की और बाइक का नंबर आदि नोट किया। इसके बाद बलुआ थाने की पुलिस भी पहुंची। बैंक का सीसी टीवी फुटेल खंगाला जा रहा है। यह हाल तब है जब बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया जाता है। लेकिन बलुआ पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!