fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में होम्योपैथिक चिकित्सक के गायब होने का राज खुला, कातिल पत्नी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर अरूण शर्मा के दो दिनों पूर्व घर से गायब होने का राज तकरीबन खुल गया है। पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है लेकिन यह बात साफ हो गई है कि चिकित्सक की पत्नी ने ही अवैध संबंधों केे चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को गंगा में बहा दिया। डाक्टर की पत्नी प्रियंका शर्मा और उसके प्रेमी रोहित निषाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस गोताखोरों व जाल की मदद से शव की तलाश करवा रही है।

पत्नी ने ऐसे रची हत्या की साजिश

अरूण शर्मा की गांव में डिस्पेंसरी है। पुलिस को मिली गुमशुदगी की तहरीर के अनुसार 30 जनवरी को कहीं जाने के लिए घर से निकले लेकिन देर रात कर वापस नहीं लौटे। इस पर 31 जनवरी को चिकित्सक के भाई विनोद शर्मा ने बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इसकी असल कहानी तो कुछ और ही है। सूत्रों के अनुसार अरूण शर्मा घर से कहीं नहीं गए थे। बल्कि घर में ही उनकी हत्या कर दी गई थी। 30 जनवरी की रात ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ नापाक मंसूबे को अंजाम दिया। उसने अरुण के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाने के बाद ही अरूण बेहोश हो गए। इसके बाद प्रेमी रोहित निषाद ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अरूण का गला रेत दिया और शव को कंबल में लपेटकर सैदपुर गंगा घाट की तरफ ले गए। वहां गंगा की धारा तेज है। इसलिए यहीं शव को कायदे से बांधकर पानी में फेक दिया और वापस घर लौट आए। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस दो स्टीमर, महाजाल व एक दर्जन गोताखोरों की टीम की मदद से शव का पता लगाने में जुटी है। एसओ ने बताया कि चिकित्सक के परिजनों की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button