fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पहले से चल रही थी रंजिश, कई बार गालीगलौज व मारपीट की नौबत, तब मारी गोली

चंदौली। अलीनगर थाना के ताराजीवनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पिछले दिनों कपड़ा व्यापारी को गोली मारने की घटना में शामिल रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महादेवपुर निवासी कपड़ा व्यापारी ज्ञानप्रकाश मिश्रा के पड़ोसी गांव कनेरा के रहने वाले हैं। दोनों ने पुरानी रंजिश में कपड़ा व्यापारी को गोली मारी थी। पुलिस को बताया कि पहले से रंजिश चल रही थी। कई बार गालीगलौज व मारपीट की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद यह कदम उठाया। पुलिस दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

एक मार्च की शाम कपड़ा व्यवसायी को ताराजीवनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप गोली मारी गई थी। घटना के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थीं। छानबीन में आपसी रंजिश में व्यापारी को गोली मारने की बात सामने आई थी। पुलिस ने अलीनगर थाना के कनेरा गांव निवासी शुभम मिश्रा और अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि कपड़ा व्यापारी से काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। इसको लेकर कई बार गालीगलौज व मारपीट की स्थिति पैदा हो चुकी थी। ऐसे में कपड़ा व्यापारी को गोली मारने की साजिश रची। वहीं एक मार्च की शाम ताराजीवनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप ज्ञानप्रकाश का इंतजार कर रहे थे। कपड़ा व्यापारी बाइक से पहुंचे तो रेलवे क्रासिंग बंद थी। उसी दौरान पहले से घात लगाए आरोपितों ने पीछे से तमंचा से गोली मार दी। गोली कपड़ा व्यापारी के पीठ में लगी थी। इससे लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे। इसी दौरान आरोपित पैदल ही वहां से फरार हो गए।

Back to top button