fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को भारी वाहन ने दो दफा रौंदा, एक की मौत आठ घायल

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप गुरुवार की भोर में हाईवे के किनारे सो रहे मजदूरों को भारी वाहन ने रौद दिया। घटना के बाद भागने के चक्क्र में चालक ने मजदूरों पर दो दफा गाड़ी चढ़ा दी। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पांच को ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। हाईवे पर पुल निर्माण में लगे मजदूर व्यवस्था नहीं होने से सड़क के किनारे ही सो गए थे। घटन के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।
कटसिला गांव के समीप हाईवे की एक लेन पर नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण चल रहा है। बुधवार की देर रात तक पुल निर्माण में सेंट्रिंग का काम करने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर हाईवे के किनारे बने ढक्कनदार नाली के उपर सो रहे थे। भोर में एक अज्ञात मालवाहक वाहन ने रौंद दिया। आगे रास्ता बंद होने के चलते चालक ने भागने की कोशिश में घायल मजदूरों पर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। फिरोजाबाद जनपद के बल्लीपुर निवासी विपिन कुमार(30) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एटा जनपद के पलेतरा गांव के उमेश(35), फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी ओमवीर(33), फिरोजाबाद के धरमपुर निवासी अजय(30), फिरोजाबाद के बल्लीपुर के नजरू खान(34), सिलेन्द्र कुमार40) की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ अजय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही तीन अन्य घायलों फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी कल्यान सिंह(27), विश्व प्रताप(30) और हाथरस जिले के गजला निवासी अलीशेर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!