चंदौली। समाजवादी नगर इकाई के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को नगर पालिका ईओ से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर कर्मचारियों के वेतन, पानी टंकी से आपूर्ति चालू करने समेत अन्य मुद्दे उठाए। सपाइयों ने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
समाजवादी पार्टी के नगर इकाई कार्यकर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से ईओ रोहित सिंह को अवगत कराया की जनता के ऊपर अनावस्यक के रूप से स्वकर टैक्स लगाया जा रहा है। जबकि नगर के लोगों को ना तो शुद्ध पानी मिल रहा है और ना ही सीवर की समुचित व्यवस्था की जा रही है। सड़क व नाली की दयनीय स्थिति है। पूरे नगर में गंदा पानी व जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलनिकासी की समस्या है। इसके साथ ही चहुओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों के कई माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। इससे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। अलीनगर में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास अमृत योजना के तहत बना पानी टंकी को विगत एक वर्ष के ऊपर हो गया, लेकिन जलापूर्ति शुरू न हीं हो सकी। इससे वार्ड नंबर 16, 3,9 के नागरिकों में आक्रोश है। पत्रक सौपने वालों में पूर्व सभासद राजाराम सोनकर,सपा नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद सोनू चौहान,नगर महासचिव और पूर्व सभासद विनय यादव डब्बू,पूर्व सभासद अशोक यादव,सभासद राजकुमार कनौजिया,अमित खरवार,मोहम्मद आरिफ,सचिन प्रजापति,संजय चौहान,सोनू खान, अनुराग यादव, वीरेंद्र यादव, कैलाश यादव आदि रहे।