fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

हाथ की मेहंदी छूटी नहीं, गले में पड़ गया फांसी का फंदा

वाराणसी। धर्म नगरी काशी में एक और विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। एक सप्ताह के भीतर इस तरह का दूसरा मामला है। लोग इसे दहेज प्रताड़ना से जोड़कर देख रहे हैं। मामला भेलूपुर थाना के महमूरगंज चाौकी क्षेत्र के बिर्दोपुर मोहल्ले का है। अंकित राय की पत्नी शीतल राय ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। पिछले जून माह में ही शीतल और अंकित की शादी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी।

भदोही के मई गांव की रहने वाली अनिता राय की शादी वाराणसी के बिर्दोपुर निवासी अंकित राय के साथ जून महीने में हुई अभी छह माह नहीं बीते और शीतल ने फांसी लगा ली। इसे लेकर मोहल्ले में जितने मुंह उतनी बातें हो रही थीं। लोग चर्चा करते रहे कि आखिर इतने कम समयके वैवाहिक जीवन में ऐसा क्या हो गया कि शीतल को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। महमूरगंज चैकी इंचार्ज के मौका मुआयना किया और फिंगरप्रिंट अधिकारियों की सहायता से जांच पड़ताल में जुट गई है। अभी कुछ दिन पहले भी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!