fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

डीडीयू जीआरपी प्रभारी का पूरा परिवार पुलिस सेवा में, कुख्यात बदमाशों का कर चुके हैं काम तमाम, रेल अपराधी सावधान

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। डीडीयू जीआरपी थाने के नए प्रभारी राशिद अली ने बुधवार की रात का हीे कार्यभार ग्रहण कर लिया। रेल के जरिए अपराध करने वालों को संदेश भी दे दिया कि अब उनके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले। पूर्वांचल टाइस से बातचीत में 2001 बैच के दारोगा और वर्तमान में इंस्पेक्टर राशिद अली ने अपनी योजनाओं को पृष्टभूमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पूरा परिवार पुलिस सेवा में
राशिद अली ने बताया कि उनका पूरा परिवार पुलिस सेवा में है। पिता और भाई भी पुलिस की वर्दी पहन कर समाज और देश की सेवा कर रहे हैं। बताया कि उनकी तीसरी पीढ़ी पुलिस में है। कानपुर के मूल निवासी राशिद अली डीडीयू जीआरपी आने से पूर्व जीआरपी मुरादाबाद में थे।

कई अपराधियों का कर चुके हैं काम तमाम
राशि अली की गिनती महकमे के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। नागरिक पुलिस में नियुक्ति के दौरान कई कुख्यात अपराधियों को मौत की नींद सुला चुके हैं। बताते हैं कि गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में रहते हुए कई बदमाशों का काम तमाम कर चुके हैं। मुरादाबाद में शाहिद काला और अमित सद्दाम जैसे एक लाख के इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में मारने वाली पुलिस टीम का हिस्सा रहे।

तस्करी पर रोक और समानता का अधिकार प्राथमिकता
इंस्पेक्टर राशिद अली का कहना है कि रेल के जरिए तस्करी पर रोक और समानता का अधिकार प्राथमिकता होती। जीआरपी थाने में आरक्षी से लेकर एसआई तक समान व्यवहार किया जाएगा। रेल के जरिए तस्करी और अपराध पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!