
Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत सच साबित हो रही है। यहां एक सोलर विक्रेता ने अपनी दुकान का बड़ा बैनर कार्यालय भवन पर टांग दिया है।
सार्वजनिक संपत्ति पर निजी दुकान का विज्ञापन लगाना न केवल अनधिकृत है, बल्कि स्थानीय नियमों का भी उल्लंघन है। लोगों का कहना है कि ऐसे कृत्य पर नगर पालिका प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। इसमें न सिर्फ बोर्ड हटाया जाना चाहिए, बल्कि संबंधित व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। नगरपालिका की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सरकारी संपत्ति को निजी प्रचार का अड्डा कैसे बनाया जा रहा है।