क्राइमचंदौली

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर, काफी दिनों से बना था चुनौती

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। वह काफी दिनों से गो तस्करी में संलिप्त था और पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर सीओ अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पांडेय को सूचना मिली की 25 हजार का इनामी शातिर पशु तस्कर कटरिया तिराहे के पास मौजूद है। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। गिरफ्तार तस्कर प्रयागराज जिले के नासिर पट्टी थाना सराय मनरेज निवासी स्नेह सिह पर चंदौली और प्रयागराज जनपद में गैंगस्टर समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल गौरव सिंह, बूटा यादव, धर्मेन्द्र यादव, कुलदीप सरोज,  विवेक कुमार शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!