
चंदौली। धानापुर विकास खंड के धराव ग्रामसभा में विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों की मंगलवार को स्थलीय जांच कराई गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर एआर कोऑपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय और जल निगम के अभियंता मोहित पाण्डेय जांच के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान शिकायतकर्ताओं और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में अभिलेखों की पड़ताल के साथ-साथ मौके पर कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया।
जांच के समय गांव का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया, हालांकि पहले से तैनात पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित रखा। जांच अधिकारी ने बताया कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों को संकलित कर लिया गया है तथा शीघ्र ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
बताया जा रहा है कि धराव ग्रामसभा में मनरेगा, शौचालय निर्माण, स्ट्रीट लाइट, हैंडपंप रिबोर, नाली व सड़क निर्माण जैसे कार्यों में गड़बड़ी और गबन के आरोप लगातार उठते रहे हैं। ग्रामीण आसीम अंसारी ने 15 सितंबर 2023 को शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी को शिकायत दी थी, लेकिन उस समय ठीक से जांच नहीं की गई।

